पंजाबी एक्टर दीपू सिद्धू का सोनीपत के पास में सड़क हादसे में मौत हो गया है. उनके साथ उनके मित्र रीना रॉय मौजूद थे.
पंजाबी एक्टर दीपू सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत हुआ है. पुलिस का जांच के अनुसार यह हादसा सोनीपत के पास में हुआ है.
दीपू सिद्धू किसान आंदोलन में हुआ हादसा में जोकि लाल किला के पास हुआ था उसमें भी शामिल थे.
उनका गाड़ी दिल्ली के पास कुंडली बॉर्डर पर एक ट्रक के साथ टकराकर यह दुर्घटना हुआ था. जिसमें उनका जान चला गया.
इस सड़क दुर्घटना में दीपू सिद्धू की मौत हो गया है. और उनके साथ उनका महिला मित्र रीना रॉय घायल हुए हैं.
सोनीपत की डीएसपी विरेंद्र सिंह के कहने का अनुसार दीपू सिद्धू की गाड़ी एक ट्रॉली से टकरा कर यह दुर्घटना हुआ था.
दीपू सिद्धू के महत्वपूर्ण पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सोक प्रकाश किये हैं।
दीपू सिद्धू जी का पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी बहुत नाम था. वह रमता जोगी जैसे पंजाबी मूवी पे भी काम किए हैं.
दीपू सिद्धू जी को इन्हीं मूवी के वजह से पंजाब में जोरा नाम से भी जाना जाता था.
Learn more