
घर बनाने या फिर घर खरीदने में किसी का सपना नहीं होता है? सब का सपना होता है कि अपना खुद का घर हो? क्योंकि हमारे भारत देश में बहुत ऐसे भी लोग होते हैं जिनके पास अपना खुद का घर ही नहीं है. तो यह सब को नजर देते हुए मैं आज आपके लिए LIC HFL Home Loan लेकर आया हूं जिसकी मदद से आप अपना सपना को पूरा कर सकते हैं. और साथ-साथ यह भी बताऊंगा LIC housing finance interest rate यानी कि एलआईसी हाउसिंग लोन आपको कितना ब्याज पर लोन देगा.
अगर आप घर बनाना या फिर घर खरीदना चाहते हैं तो आप सी जगह पर है. यहां पर हम लोग बात करने जा रहे हैं एलआईसी एचएफएल होम लोन के बारे में. जो कि आपको बेहतरीन लोन देने में मददगार साबित हो सकता है. यहां पर हम लोग एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस क्या है, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस क्या योग्यता, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के लिए क्या-क्या दस्तावेज जरूरत होगा, LIC housing finance interest rate और इसे बहुत कुछ सवाल का जवाब देने जा रहे हैं.
तो आप की पोस्ट पर जुड़े रहिए और आर्टिकल के अंत में आपको लोन के बारे में सारी जानकारी बहुत आसानी से मिल जाएगा.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस क्या है
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस भारत देश का सबसे बड़ा जाना माना हाउसिंग फाइनेंस से एक है. अगर आप एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको यह बहुत आसानी से और बहुत कम ब्याज पर मिल जाएगा. क्योंकि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस अपना कुछ खास विशेषता के वजह से सारे भारत में जाना जाता है.
अगर हम बात करें कि भारत में सबसे अच्छी होम लोन कौन देता है तो इसमें एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का नाम पहले आने वाला है. जी हां दोस्तों यहां से आपको एक लाख से लेकर एक करोड़ तक होम लोन बहुत आसानी से मिल जाएगा.
चलिए आगे बात करते हैं कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की मदद से आप कैसे होम लोन ले सकते हैं.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के प्रकार
दोस्तों एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस बहुत सारे लोन अपना ग्राहक को प्रदान करता है और उसे बहुत आसानी से कम ब्याज पर. चलिए जानते हैं की एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस क्या-क्या लोन कितना प्यार करते किस को लोन प्रदान करते हैं.
एलआईसी HFL Griha Varishtha | अनिवासी भारतीयों के लिए LIC HFL होम लोन | एलआईसी एचएफएल प्रधान मंत्री आवास योजना | एलआईसी एचएफएल ग्रिहा सुविधा |
एलआईसीएफएल प्लॉट लोन | एलआईसीएफएल होम कंस्ट्रक्शन लोन | LICHFL होम एक्सटेंशन लोन | होम लोन पर LICHFL टॉप |
LICHFL होम नवीनीकरण ऋण | जब आप रहें तो LICHFL पे | LICHFL एडवांटेज प्लस | LICHFL 6 ईएमआई छूट |
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के बिसेसताएं
तो दोस्तों जैसे कि आपको मैं बताया कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस अपना कुछ खास विशेषता के वजह से सारा भारतवर्ष में जाना जाता है. तो चलिए हम लोग बात करते हैं कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का क्या-क्या विशेषताएं हैं.
- वेतन भोगी या फिर स्वरोजगार करने वाला व्यक्ति के लिए यह लोग मौजूद है.
- अगर आपको घर खरीदने में ज्यादा पैसा चाहिए तो आपको एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की मदद से 15 करोड़ तक होम लोन को सुविधा मिल जाएगा.
- आपका जानकारी के लिए मैं आपको यह बताता हूं आपको एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लोन लेने में ज्यादा दस्तावेज का जरूरत नहीं पड़ेगा.
- एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के मदद से आप आपको 25 से 30 साल तक लोन का अवधि दिया जाता है. इस समय के अंदर आप लोन को चुका सकते हैं.
- आपका जानकारी के लिए यह मैं बताता हूं आपको एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की मदद से 6.90% ब्याज पर होम लोन मिल जाएगा.
- एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस instant loan approval प्रदान करता है. यानी कि अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के मदद से तुरंत ही लोन मिल जाता है.
- जैसे कि आपको ऊपर में बता चुका हूं कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ऐसे कई तरह का होम लोन प्रदान करता है. तो आपको देखना है कि आपको कौन सा होम लोन सही लगता है उसी हिसाब से आप एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- यहां से आपको 24X7 घंटों का कस्टमर सपोर्ट बहुत आसानी से मिल जाएगा.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस योग्यता
तो कितना सारे कुछ जानने के बाद अब हम लोग जानते हैं कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लोन के लिए आपका क्या-क्या योग्यता होना बहुत जरूरी है.
प्रिय दोस्तों मैं आपको एक एक करके सारे योग्यता के बारे में बात करने जा रहा हूं. आप उसी हिसाब से आपका होम लोन के लिए एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में अप्लाई कर सकते हैं.
चलिए जानते एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का क्या क्या योग्यता है.
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 21 से लेकर 68 अंदर होना चाहिए.
- आवेदक का कोई मासिक आय होना बहुत जरूरी है.
- आवेदक अगर बिजनेस करता है यह लोन के लिए अप्लाई कर सकता है.
- आवेदक की क्रेडिट स्कोर सही होनी चाहिए यानी कि 750 से ऊपर होना बहुत जरूरी है.
LIC housing finance interest rate
तो अगर आप एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन के लिए रुचि रखते हैं चलिए बात करते हैं कि आपको एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के मदद से कितना बैंक से लोन मिलने वाला है.
धन राशि | महिला के लिए | वेतन भोगी के लिए | स्वरोजगार करने वाला व्यक्ति के लिए |
50 लाख तक | 8.35% – 8.60% | 8.40% – 8.65% | 8.50% – 8.75% |
50 लाख से ज्यादा रुपए तक | 8.45% – 8.70% | 8.50% – 8.75% | 8.60% – 8.95% |
10 लाख से ₹ 50 लाख तक | 8.35% – 8.60% | 8.55% – 8.80% | 8.75% – 9.00% |
50 लाख से ज्यादा और ₹ 3 करोड़ रुपये तक | 8.45% – 8.70% | 8.65% – 8.90% | 8.85% – 9.20% |
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस दस्ताबिज़
चलिए दोस्तों हम लोग बात करते हैं कि अगर आप एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन के लिए अपने करते हैं तो आपको क्या-क्या दस्तावेज यानी कि डाक्यूमेंट्स का जरूरत पड़ेगा लोन अप्लाई करने के समय पर.
तो नीचे में एक-एक करके सारे दस्तावेज का जानकारी दे रहा हूं.
- लोन एप्लीकेशन फॉर्म
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पिछले 6 महीने का सैलरी स्लिप
- रेजिडेंस सर्टिफिकेट
- इनकम सर्टिफिकेट
- आइटीआर कॉपी
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लोन अमाउंट
दोस्तों यहां बाद आता है पैसों की क्योंकि अगर आपको घर खरीदने में या फिर घर को बनाने में ऐसा का जरूरत होता है तो इतनी देर नाराज हाउसिंग लोन के लिए अप्लाई करते हैं एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से. आपको यह पहले तय करना चाहिए कि आपको एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से कितना लोन अमाउंट का जरूरत होता है.
यह सवाल आपके मन में तो जरूर आता होगा अगर हम एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो हमको कितना लोन अमाउंट तक सुविधा मिल सकता है.
दोस्तों आपका यह सवाल का जवाब नहीं देता हूं कि अगर आप एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के मदद से 500000 से लेकर एक करोड़ तक लोन की सुविधा मिल जाएगा.
और मुझे लगता है कि आपको इतना पैसों से आपका जरूरत पूरा हो जाएगा. तो चली है एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का और भी जानकारी लेते हैं.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस चुकाने का समय
यह सवाल हर किसी का मन में जरूर आता है लोन लेने से पहले कि हमको वह बैंक से इतना लोन का कोई मिलने वाला है यानी कि आपको कितना समय मिलने वाला है ताकि हम उसी समय के अंदर हमारे लोन को झुका सकते हैं.
दोस्तों आपको मैं यह बता दो कि आपका लोन का emi आपका रीपेमेंट पीरियड जाने की लोन चुकाने का समय के ऊपर निर्भर करता है. जितना ज्यादा आपको लोन चुकाने का समय मिलेगा उतना कम Emi आपका होगा. और जितना कम EMI होगा उतना आसान आपको लोन चुकाने के लिए होगा.
तो इसीलिए आपको मैं हमेशा की तरह बताता हूं कि आप कोई भी बैंक से लोन लेने से पहले यह बात जरूर पता कर लीजिए कि आपको वही बैंक से कितना लोन चुकाने के लिए समय मिलने वाला है.
तो दोस्तों आपके जानकारी के लिए मैं आपको यह बता दो अगर आप एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 25 से लेकर 30 साल तक लोन की अवधि यानी कि लोन चुकाने के लिए समय मिलने वाला है.
और मुझे लगता है कि आपको इतना समय के अंदर आप अपना लोन अमाउंट पूरा चुका सकते हैं.
चलिए आप बात करते हैं कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लोन लेने के बाद आपको कितना प्रोसेसिंग फीस करना पड़ेगा.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस प्रोसेसिंग फीस
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आपको यह बता दो अगर आप एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से अपना होम लोन लेते हैं तो आपको आपका होम लोन का 2% प्रोसेसिंग फीस लगने वाला है. तो आइए मैं आपको उसके और अच्छे से जानकारी देता हूं.
अगर आप 50 लाख तक की लोन लेते हैं तो आपको एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस बस 10000 प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लेने वाला है. अगर आप 50 लाख से ऊपर तक लोन लेने वाले हैं तो आपको 10 से लेकर 15000 तक प्रोसेसिंग फिश आपको देना पड़ेगा.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लॉगिन कैसे करे
तो दोस्तों आप समय आ चुका है कि हम लोग बात करेंगे एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से अगर हम होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आप को क्या-क्या करना पड़ेगा.
तो आपकी जानकारी के लिए आपको मैं यह बता दूंगा आप अगर एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में रुचि रखते हैं तो सबसे पहले आपको एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में जाकर लॉगइन करना पड़ेगा.
दोस्तों लोगिन करने के लिए सबसे पहले आपको एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होता है. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का ऑफिस वाली वेबसाइट पर जाने के लिए आपको साइड में मैंने ऑफिशल वेबसाइट का लिंक दे देता हूं आप उसी को क्लिक करके सीधा एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट जाने के बाद आपको signup बटन पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको आपका मोबाइल नंबर देखे रजिस्टर करना. मोबाइल नंबर देने के बाद आपका मोबाइल में आया होगा ओटीपी को उसका सही जगह पर भर के आपको रजिस्टर कर लेना है.
रजिस्टर करने के बाद अब आपको लॉगइन बटन पर क्लिक करना है.
उसके बाद आपको आपका मोबाइल नंबर और पासवर्ड देकर लॉगइन कर लेना है.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ऑनलाइन आबेदन कैसे करे
दोस्तों अब हम लोग बात करते हैं कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से अगर आप होम लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते हैं.
तो आप मेरा बताया हुआ स्टेबल को फॉलो करिए और मैं नीचे जैसे बताता हूं आपको तो खुद ऐसे आपके ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर लेना है.
- लॉग इन करने के बाद आप सीधा जाकर के एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का होम पेज पर पहुंच जाएंगे.
- अब आपको ऊपर में Housing Loan का बटन दिख गया होगा. आपको वहां पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते ही आपके पास लोन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब आपको आपके सारे जानकारी सही जगह पर भरना है.
- इसके बाद आप कोई आपका सारे डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए पूछेगा. अब आपको आपके सारे डॉक्यूमेंट सही-सही अपलोड कर देना है
- यह सब करने के बाद आपको सीधा सबमिट बटन के ऊपर कर देना है.
- समय करते ही आपका साथ समय बताएगा अब आपको इंतजार करना है.
- एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस कोई भी लोन अधिकारी आपको संपर्क करके आपका लोन approved कर देंगे.
- और जैसे कि आप को मैं बताया है कि लोन approved होते ही आपका पैसा आपका बैंक अकाउंट में तुरंत ही मिल जाएगा.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस offline आबेदन कैसे करे
तो अब हम लोग बात करने जा रहे हैं कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से अगर आप होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो ऑफलाइन कैसे आवेदन कर सकते हैं.
तो पहले की तरह आप मुझे फॉलो करिए और मैं जैसे बताता हूं ऐसे करके आप राजेश हाउसिंग फाइनेंस से ऑफलाइन होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको आपके निकटतम एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का ब्रांच यानी की शाखा पर जाकर होम लोन के लिए बात करना होगा.
- होम लोन का सारे जानकारी देने के बाद आपको वहां पर आपका डॉक्यूमेंट दे कर के होम लोन के लिए अप्लाई कर देना है.
- वहां पर मौजूद बैंक कर्मचारी आपका दस्तावेज को वेरीफाई कर के आपका लोन तुरंत approved कर देंगे.
- और approved होते ही आपका पैसा आपके बैंक खाते में तुरंत ही मिल जाएगा.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस कस्टमर केयर
अगर लोन लेने का समय में कोई भी परेशानियों का सामना करना पड़ा तो आप सीधा एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का कस्टमर केयर से बात करते हैं समाधान कर सकते हैं.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस कस्टमर केयर से बात करने के लिए आपको मैं नीचे उनका नंबर देता हूं.
टोल फ्री नंबर – 912222178600 (निशुक्ल)
ईमेल – lichousing@lichousing.com
ईमेल – customersupport@lichousing.com
निष्कर्ष
दोस्तों यहां पर मैंने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का होम लोन लेने के लिए सारे जानकारी दे चुका हूं. और आशा करता हूं आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगेगा और आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छा लगा है तो आप उसको लाइक कर सकते हैं और आपके दोस्त के साथ शेयर कर सकते हैं. और मुझे कमेंट में आप यह बता सकते हैं कि आपको अगर एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से लोन लेना है कि नहीं। अगर आपको लोन लेने के समय पर कोई भी परेशानियों का सामना करना पड़ा आप मुझे कमेंट मैं बता सकते हैं. धन्यवाद।
FAQs
मुझे कितना प्याज पर होम लोन मिलने वाला है?
जैसे कि आपको मैं पहले से पता है उनकी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस बहुत सारे लोन अपने ग्राहक को परेशान करती है. तो अलग-अलग लोन पर अलग-अलग ब्याज पर लोन मिलने वाला है. कितना ब्याज जानने के लिए आप यह पोस्ट को पूरा पढ़िए.
मैं सरकारी कर्मचारी हूं. क्या मुझे यह होम लोन मिल सकता है?
जी हां दोस्तों. चाहे आप सरकारी कर्मचारी हो या स्वरोजगार करने वाला व्यक्ति हो अगर आपका मासिक का आय है तो आप यह होम लोन के लिए योग्य है.
मुझे एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से कितना समय तक लोन मिलने वाला है?
आपके जानकारी के लिए मैं आपको यह बता दो अगर आप एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस होम लोन लेते हैं तो आपको एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के मदद से 25 से 30 साल तक लोन का अवधि मिलने वाला है.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को संपर्क कैसे करे ?
टोल फ्री नंबर - 912222178600 (निशुक्ल)
ईमेल - lichousing@lichousing.com
ईमेल - customersupport@lichousing.com
680 civil score ka BtT ho sakta hai ki nahi
मैंने ऑफलाइन आवेदन किया था लोन अप्रूवल का लेटर प्राप्त हुआ एप्लीकेशन नंबर 1108025524 दिनांक 28 मार्च 2022 है उसके बाद सभी पेपर सबमिट हो चुके है एजेंट का कहना है कि चेक उस पार्टी के नाम जारी होगा जिससे आप प्लॉट खरीद रहे है और ओरिजिनल रजिस्ट्री एलआईसी एचएफएल के पास जमा रहेगी। क्या लोन अमाउंट हमारे खाते में नही आना चाहिए? और चेक जारी होने में लेट क्यों हो रहा है?
Dear Friends, Think 110 times before taking housing loan from this company. Starting from the Area Manager based in their Regional Offices, they have the worst back offices teams placed in their offices. Beware you may not get your all documents after you settle the loan.
Exactly right they are worst in the loan sector . Service is worst so many issues u will face..the Area Manager based in their Regional Offices, they have the worst back offices teams placed in their offices. Beware you may not get your all documents after you settle the loan.
Lic housing finance is the worst company. If you approach for take over your loan from this company, the will simply harass you. They do not show any courtesy to respond your mail. Toll free number is for namesake. Ranging from regional to area office all are worst. Compared to the banks, rate of interest is much higher. Loan settlement process is too lengthy, may take time more than one month in giving back your title deed and other necessary papers and documents. Customer portal is designed only to support support very little. It is not regularly monitored and updated. You can’t download your latest loan status. In a word, it is the worst financial company.