
Dhani One Freedom Card Kya Hai: दोस्तों आज हम लोग यहां पर बात करने जा रहे हैं Dhani One Freedom Card के बारे में, जी हां दोस्तों आप लोग credit card और debit card के बारे में तो जरुर जानते होंगे. लेकिन यह एक ऐसा कार्ड है जो कि आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है. तो चलिए बिना कोई देरी किए शुरू करते हैं Dhani One Freedom Card Kya Hai.
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बता दूं धनी वन फ्रीडम कार्ड के द्वारा आपको बहुत सारा मदद मिल सकता है, तो आपको Dhani One Freedom Card का इस्तेमाल करके क्या क्या सुविधाएं मिलने वाला है चलिए उसके बारे में बात करते हैं. पोस्ट के अंत में आपको dhani one freedom card के सारे जानकारी बहुत आसानी से मिल जाएगा. तो जानकारी के लिए आप यह पोस्ट को अंत तक पढ़िए.
Dhani One Freedom Card क्या है | Dhani one freedom card details in Hindi 2022
Dhani One Freedom Card kya hai:दोस्तों आप लोग डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड तो जरूर इस्तेमाल करते होगे. तो इसी तरह धनी वन फ्रीडम कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसका इस्तेमाल आप हर कोई ऑनलाइन काम के लिए इसको इस्तेमाल कर सकते हैं.
दोस्तों धनी वन फ्रीडम कार्ड, इंडिया बुल कंपनी का एक प्रोडक्ट है जोकि इंडिया बुल अपना हर कस्टमर को 0% EMI पर प्रदान करता है.
तो चलिए Dhani One Freedom Card का प्लान के बारे में जानते हैं और साथ साथ यह भी जानेंगे की Dhani One Freedom Card के मदद से हमको यानी कि कस्टमर को क्या-क्या फायदा हो सकता है.
धनी वन फ्रीडम प्लान क्या है ? (Dhani One Freedom plan details)
दोस्तों जैसे कि आपको मैं बताया हूं धनी वन फ्रीडम कार्ड, इंडिया बुल्स कंपनी के द्वारा बनाया गया एक ऐसा कार्ड है जिसकी मदद से आप लोग शॉपिंग कर सकते हैं, कोई भी चीज ऑनलाइन से ऑर्डर कर सकते हैं, आपके घर का सामान बाहर में खरीदने के लिए धनी वन फ्रीडम कार्ड का इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं.
दोस्तों अगर आप मेडिकल स्टोर से कोई भी दवाई वगैरा खरीदते हैं तो आप धनी वन फ्रीडम कार्ड के मदद से बहुत सारा मुनाफा हो सकता है.
दोस्तों Dhani One Freedom Card से आप बहुत आसानी से पर्सनल लोन भी ले सकते हैं, उसके साथ साथ यह अपना कस्टमर को 0% EMI भी प्रदान करता है.
तो मैं आपको यह रिकमेंड करूंगा कि आप एक बार Dhani One Freedom Card को जरूर इस्तेमाल करें ताकि आपको इसका खासियत के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगा और Dhani One Freedom Card आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है.
दोस्तों आप चलिए हम बात करते हैं Dhani one freedom card का विशेषताएं के बारे में.
Read More- बिग बाज़ार फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे?
Dhani one freedom card की विशेषताएं
दोस्तों जैसे कि आपको मैं बताया हूं इंडिया बुल्स कंपनी ने अपनी कस्टमर को Dhani one freedom card प्रदान करता है तो उसका कुछ विशेषताएं भी हैं.
तो चलिए अब हम Dhani one freedom card के सारे विशेषताएं के बारे में एक-एक करके जानते हैं.
तुरंत अप्रूवल
dhani one freedom card kya hai यह तो आपको पता चल ही गया. तो दोस्तों dhani one freedom card को अगर आप आवेदन करते हैं तो इसका खास बात यह है कि यह अपना तुरंत अप्रूवल के वजह से कस्टमर के पास हमेशा जाना जाता है.
इसका मतलब अगर आप ऑनलाइन में dhani one freedom card के लिए आवेदन करेंगे तो यह आपको तुरंत ही अप्रूवल करके आपके कार्ड पोस्ट के माध्यम से आपके पास भेज देगा.
EMI सुविधा
दोस्तों dhani one freedom card का और एक खासियत यह है कि यह आपको बहुत कम EMI प्रदान करता है. चलिए उसको थोड़ा और डिटेल्स जानते हैं.
दोस्तों पहली बात तो यह है की धनी वन फ्रीडम कार्ड आपको 0% EMI प्रदान करता है. उसके साथ साथ अगर आप कोई भी सामान ऑनलाइन से खरीदते हैं तो यह आपको वह सामान को खरीदने के लिए EMI का सुविधा भी प्रदान करता है.
यानी कि आप वो सामान को खरीद लीजिए. मान लीजिए आप को सामान को ₹10000 देकर खरीदना है. तो वो सामान को आपको धनी वन फ्रीडम कार्ड के मदद से खरीद लेना है और जो भी 10000 हुआ वह पैसा को आप हर महीना EMI के माध्यम से जमा कर सकते हैं.
तो दोस्तों इसमें आपको ज्यादा पैसा देने का जरूरत भी नहीं पड़ेगा आप उतना पैसा में ही वह सामान को खरीद पाएंगे और वो भी EMI की मदद से.
तो आप जरूर पूछोगे कि हम लोग dhani one freedom card मैं पैसा कैसे डालेंगे. तो दोस्तों आप के जानकारी के लिए आपको मैं बता दूं आपको कंपनी के तरफ से dhani one freedom card मैं आपके salary के हिसाब से उतना अमाउंट तक पैसा दिया जाता है जो कि आपको पहले इस्तेमाल कर लेना है उसके बाद भरना है.
24 घंटे डॉक्टर्स की सुविधा
दोस्तों आप लोग टेलीमेडिसिन के बारे में तो जरूर जानते होंगे. तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बता दूं अगर आप dhani one freedom card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको महीने में कई बार डॉक्टर के साथ कंसल्ट करने का सुविधा भी मिल सकता है.
जी हां दोस्तों हम सबको पता है कि हर घर में कोई ना कोई हर महीने डॉक्टर का कंसल्ट करने के लिए hospital जरूर जाते होंगे. तो अगर आप धनी वन फ्रीडम कार्ड को इस्तेमाल करते हैं यह आपको हर महीने मुफ्त में 24 घंटा का डॉक्टर्स की सुविधा भी प्रदान करता है.
एप कण्ट्रोल
दोस्तों यह फ्रीडम कार्ड का इस्तेमाल आप लोग ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए भी कर सकते हैं.
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बता दूं धनी वन फ्रीडम कार्ड का एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर में अवेलेबल है. आप लोग एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आपके माध्यम से आपके सारे स्टेटस को कंट्रोल कर सकते हैं.
हर खरीद पर कैशबैक
जैसे कि आपको मैं बताया हूं पहले से हैं कि अगर आप कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हर शॉपिंग करने के बाद dhani freedom card आपको हार खरीद पर कैशबैक प्रदान करता है.
हर ट्रांजैक्शन पर यह आपको कुछ रीवार्ड प्वाइंट भी प्रदान करता है जिसका मदद से आप यह पॉइंट्स को इकट्ठा करके बाद में शॉपिंग भी कर सकते हैं.
इसके साथ-साथ अगर आप कोई भी सामान खरीदते हैं कोई दुकान पर जाकर तो अगर आप इस कार्ड के इस्तेमाल करते हैं तो आपको आपका सर्फिंग किया गया पैसों से कुछ पैसा वापस कैशबैक के नाम पर मिलती है.
दवाइयों पर छूट
तो दोस्तों जैसे कि आपको मैं बताया हूं आपको इस कार्ड के मदद से 24 घंटा का डॉक्टर कंसल्टेशन भी मिलता है उसके साथ शादी आपको दवाई खरीदने पर छूट भी प्रदान करता है.
दोस्तों अगर आप अपोलोफार्मेसी, या फिर medplus जैसे दुकान से जाकर तो भाई खरीदते हैं तो आप लोग dhani freedom card की मदद से आपको छूट भी मिलती है.
दोस्त यह सब था धनी वन फ्रीडम कार्ड के विशेषता के बारे में. तो आप चलिए बात करते हैं कि इस कार्ड के लिए हमारे पास क्या-क्या जरूरी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए.
Bina invest karke paise kaise kamaye in Hindi
Dhani One Freedom Card Eligibility
दोस्तों Dhani One Freedom Card को आवेदन करने से पहले आपको यह पता कर लेना पड़ेगा कि आप इस कार्ड को लेने के लिए योग्य है या नहीं.
तो यहां पर हम लोग पता कर लेते हैं कि इस कार्ड का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या-क्या होता है ताकि आपको पता चल जाएगा कि आप इस कार्ड को आवेदन कर सकते हैं या नहीं.
- आवेदक भारत का नागरिक होना बहुत जरूरी है
- आवेदक की उम्र 22 साल से लेकर 55 साल तक के अंदर होना चाहिए.
- आवेदक की सिबिल स्कोर सही होना चाहिए यानी कि 750 के ऊपर होना बहुत जरूरी है.
- आवेदन करने के लिए एक स्मार्टफोन का भी जरूरत पड़ेगा.
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है और वह आधार कार्ड बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना बहुत जरूरी है.
- आवेदक के पास एक सेविंग अकाउंट होना बहुत जरूरी है.
👉 Ekart लोजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी लेने का पूरा Process 2022
धनी वन फ्रीडम कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
दोस्तों जैसे कि आपको पता है कि आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं या फिर डेबिट कार्ड यूज करते हैं तो यह सब के लिए आपको कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स बहन को देना पड़ता है ताकि वह आपको आपके डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है.
तो इसी तरह dhani one freedom card के लिए आपके पास नीचे दिया हुआ सारे डाक्यूमेंट्स होना बहुत जरूरी है.
- आधार कार्ड.
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
Dhani One Freedom Card Fees
तो चलिए दोस्तों अब हम बात करते हैं dhani one freedom card का क्या-क्या फीस लगता है.
दोस्तों जैसे कि आपको मैं बताया हूं कि इस कार्ड बहुत सारा विशेषताएं के वजह से जाना जाता है तो अगर आप यह सारे फीचर्स को लेना चाहते हैं तो आपको बहुत कम अमाउंट का फीस देना पड़ता है.
Dhani One Freedom Card Charges
जैसे कि आपको मैं बताया हूं कि आप लोग ऑनलाइन शॉपिंग या फिर और कई तरह से इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं तो इसके लिए आपको कुछ चार्जेस भी देना पड़ता है.
अगर आप सामान खरीदने के बाद आप EMI नहीं देते हैं तो यह आपको कुछ penalty charges लगाता है.
अगर आप सही समय पर EMI नहीं चुकाते हैं तो यह आपको 35% तक का penalty charges लगाता है.
उसके साथ-साथ आपके पेनाल्टी fees का 18% जीएसटी वी देना पड़ेगा.
तो दोस्तों यह सब कारण को नजर देते हुए मैं आपको यह सलाह दूंगा कि आप लोग सही समय पर EMI प्रधान करिए. अगर आप सही समय पर EMI प्रदान करते हैं तो आपको कंपनी के तरफ से बहुत सारी rewards points भी मिलने वाला है जिसको आप बाद में बहुत तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.
प्लेसमेंट एजेंसी क्या होती है ?
Dhani one freedom card details in Hindi

दोस्तों यहां पर आपको मैं धनी वन फ्रीडम कार्ड का किस तरीका से इस्तेमाल हम कर सकते हैं वह सब के बारे में बात करने जा रहा हूं.
- दोस्तों आपको यहां से 500000 तक क्रेडिट लाइन मिलती है और वह भी 0% इंटरेस्ट रेट पर.
- आप लोग जो भी भुगतान करेंगे उसका 2% कैशबैक के तौर पर मिलने वाला है.
- अगर आप फार्मेसी से दवाई खरीदते हैं तो आपको 35% तक की छूट मिल सकता है.
- Amazon, Flipkart, Myntra, Ajio जैसे बड़े-बड़े ऑनलाइन साइट से आप लोग शॉपिंग कर सकते हैं और छूट भी मिल सकती है.
- आप जो कोई भी सामान इस कार्ड के मदद से खरीदते हैं तो उसका ईएमआई को देने के लिए आपको 2 महीने का समय देता है ताकि आप 2 महीने के बाद EMI देना शुरू करेंगे.
- इस कांड के मदद से आप पर्सनल लोन भी ले सकते हैं.
- इस कार्ड के लिए आपको बहुत कम Fees देना पड़ेगा.
- इस कार्ड को आप आपके घर में बैठ कर भी आवेदन कर सकते हैं और ले सकते हैं.
- इस कार्य के लिए आपको कोई भी बैंक जाना जरूरत नहीं है.
Dhani One Freedom Subscription Plan & Fees
दोस्तों अगर आप धनी वन फ्रीडम कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए रुचि रखते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दो आपको बहुत कम अमाउंट का fees देना पड़ेगा.
तो आपके मन में यह सवाल तो जरूर आता होगा कि अगर हम इस कार्ड को इस्तेमाल करेंगे हम को कितना पैसा देना पड़ेगा.
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दो इंडिया बॉस कंपनी ने धनी वन फ्रीडम कार्ड के अंदर बहुत सारा फीचर्स अनावल किए हैं इसके वजह से आपको कुछ पैसा देना पड़ेगा ताकि आप बहुत कम पैसा से बहुत कुछ बेनिफिट्स ले सकते हैं.
तो दोस्तों आपको joining fees के नाम पर है 500 रुपया देना पड़ेगा और उसके साथ साथ आपको अलग से जीएसटी(one time GST) भी देना पड़ेगा.
दोस्तों आपको धनी वन फ्रीडम कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए हर महीने ₹200 Subscription fees देना पड़ेगा.
Dhani One Freedom Card Interest Rate
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बता दूं आपको इस फ्रीडम कार्ड के लिए कोई भी इंटरेस्ट fees नहीं देना पड़ेगा यानी कि यह dhani one freedom card 0% मैं कस्टमर को दिया जाता है.
लेकिन हां अगर आप EMI चुकाने में देरी कर दिए या फिर सही समय पर आप EMI नहीं झुकाते हैं तो यह आपको कुछ penalty fees लेता है जो कि आपको इस कार्ड को लेने से पहले जान लेना चाहिए.
Dhani One Freedom Card Limit
दोस्तों यहां पर हम बात करने जा रहे हैं dhani one freedom card limit के बारे में यानी कि जब आपको इस कार्ड प्रदान किया जाएगा तब आप कितना पैसा तक का ट्रांजैक्शन या फिर शॉपिंग कर सकते हैं.
दोस्तों यह सब निर्भर करता है आपके इनकम यानी कि salary के ऊपर.
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बता दूं dhani one freedom card आपको 500000 तक की लिमिट प्रदान करता है जिसका इस्तेमाल आप शॉपिंग में या फिर ट्रांजैक्शन के माध्यम से भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Amazon Delivery Franchise कैसे ले
Dhani Health Care kya hai?
दोस्तों इसके बारे में हम लोग ऊपर में बात किए हैं कि हम लोग 24 घंटे की डॉक्टर कंसल्टेशन इस्तेमाल कर सकते हैं उसके साथ साथ फार्मासी से दवाई भी बहुत छूट पर खरीद सकते हैं.
तो दोस्तों Dhani Health Care एक ऑनलाइन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से ही आप लोग डॉक्टर कंसल्टेशन कर सकते हैं और उसके साथ-साथ डॉक्टर का बोला गया दवाई को भी धनी फार्मासी से खरीद सकते हैं.
यह सब सर्विसेस का इस्तेमाल करने से आपको कुछ कैशबैक भी कंपनी के तरफ से मिलती है जिसको आप बाद में आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Dhani One Freedom Card लेना चाहिए या नही ?
दोस्तों आज भारत में करोड़ों लोग इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और इसका लाभ उठाते हैं.
इसका चाहिता को देखते हुए आज हर शॉपिंग कंपनी या फिर फार्मेसी कंपनी इसका साथ जुड़े हुए हैं और अपना अपना सर्विसेस प्रदान करते हैं.
अगर आप dhani one freedom card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह सारे सुविधा बहुत आसानी से मिल सकता है. अगर मेरा बाद में करूंगा तो मैं 1 साल से यह कार्ड को इस्तेमाल करता हूं और यकीन कीजिए मुझे बहुत सुविधा मिलता है इस dhani one freedom card को इस्तेमाल करके.
तो मैं आपको भी बोलूंगा कि आप एक बार यह dhani one freedom card को जरूर इस्तेमाल करिए ताकि आपको इसके सुविधा के बारे में बहुत आसानी से पता चल जाएगा और आप दूसरों को भी बता सकते हैं.
धनी वन फ्रीडम प्लान के लिए Apply और Activate कैसे करें ?
Dhani One Freedom Card kya hai:तो दोस्तों ऊपर में हम लोग सारे जानकारी ले चुके हैं अब हम बात करते हैं कि हम लोग कैसे dhani one freedom card के लिए आवेदन करेंगे और उसको कैसे एक्टिवेट करेंगे.
तो नीचे में कुछ टिप्स बताने जा रहा हूं आप वह सारे स्टेप्स को फॉलो करके dhani one freedom card को आवेदन कर सकते हैं और उसके बाद एक्टिवेट कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Dhani App को डाउनलोड करना होगा.
- अब आपको इस एप्लीकेशन को खोलना है और जो जो जानकारी है आपको डालने के लिए बोलेगा आप सही सही जानकारी देकर के रजिस्टर करिए.
- इसके बाद यह आपको आपके आधार कार्ड kyc करने के लिए मांगेगा. आपको आपके आधार कार्ड अपलोड कर देना है.
- अब आपको आपका सब्सक्रिप्शन प्लान सिलेक्ट करना है ताकि आप कौन सा प्लान को इस्तेमाल करना चाहते हैं.
- इसके बाद यह आपको आपके सब्सक्रिप्शन फी पेमेंट करने के लिए बोलेगा आपको पेमेंट करना होगा.
- पेमेंट करते ही आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा.
Dhani One Freedom card के लिए कैसे करे आवेदन ?(How To Apply For Dhani One Freedom card)
- सबसे पहले आपको Dhani application को डाउनलोड करके इसमें सारे जानकारी सही-सही भरना है.
- इसके बाद आपको आपके आधार कार्ड को केवाईसी करना है.
- इसके बाद आपको आपके सब्सक्रिप्शन प्लान सिलेक्ट करना है
- यह सब कुछ करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
Dhani One Freedom Card Activate
ऊपर में पता गया सारे स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको आपका अकाउंट एक्टिवेट करना है.
आपके अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद आप dhani one freedom card सारे सुविधाओं का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं.
कुछ दिन के बाद कंपनी के तरफ से आपके बताया गया एड्रेस पर आपका dhani one freedom card पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगा.
अब आपको कहीं पर भी इसका इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकते.
Conclusion
Dhani One Freedom Card kya hai:दोस्तों यहां पर हम लोग Dhani One Freedom Card kya hai , Dhani One Freedom Card का इस्तेमाल कहां कहां पर हम लोग कर सकते हैं और क्या क्या सुविधा इस पर मिलने वाला है और हम लोग कैसे Dhani One Freedom Card के लिए आवेदन करेंगे वह सारे जानकारी यहां पर दे दिया गया है. आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा. अगर आप Dhani One Freedom Card को लेना चाहते हैं तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए. और आप आपके दोस्त लोग के साथ यह पोस्ट को शेयर करिए. धन्यवाद.
Dhani One Freedom Card FAQs
Q.1 धनी फ्रीडम कार्ड से लोन कैसे ले?
दोस्तों आप लोगों को धनी फ्रीडम कार्ड से लोन लेने के लिए ऊपर में दिया हुआ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा ताकि आपको बहुत आसानी से लोन मिल सकता है.
Q.2 धनी कार्ड कैसे यूज करें?
दोस्तों आप लोग धनी कार्ड को बहुत तरीका से इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे कि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या फिर कोई भी ट्रांजैक्शन करते हैं या फिर कहीं से कुछ सामान खरीदते हैं तो आप इस कार्ड को बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
ज्यादा जानकारी के लिए आप पोस्ट को पूरा पढ़िए.
क्या Dhani card को डेबिट कार्ड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं?