हेलो दोस्तों। क्या आप को तुरंत ही loan चाहिए ? क्या आप को केबल 5 मिनट के अंदर 20 लाख तक लोन का जरूरत है ? तो आप सही जगह पे आये हुए हैं। आज में इसी post के माध्यम से बताऊंगा की कैसे आप तुरंत हि लोन ले सकते हैं। और ये भी बताऊंगा की इसको लेने केलिए क्या क्या जरूरत है और ऐसा बहत कुछ। जी हं दोस्तों में बात कर रहा हूँ बजाज फाइनेंस की। जिसके मदद से आप को तुरंत ही लोन मिल सकता है।
तो चलिए दोस्तों बात करते हैं की बजाज फाइनेंस से लोन कैसे ले वो भी step by step के साथ।
दोस्तों आपको सायद पता होगा की हमारे देश में loan लेने का process कितना लम्बा होता है। तो क्या आप को लगता है की आपको कभी तुरंत ही जरूरत पड़े और आप वो समय के अंदर loan ले सकते हैं ?
मेरे ख्याल में तो बिलकुल नहीं। क्यों की आपको पहले तो बहत सारे banks के चक्कर काटना पड़ेगा। और उसके बाद भी अगर आपका कुछ documents नहीं मिल रहा है उसकेलिये और भी टाइम लगने लगेगा। तो इसी चक्कर में आपका जरूरत पूरा नहीं हो पायेगा।
तो ये सब समस्याओं की समाधान केलिए में एक लोन के बारेमे बात करूँगा और वो है बजाज फाइनेंस लोन जो की आपको 5 मिनट के अंदर 25 lakh तक लोन दे सकता है। तो चलिए इसके बारेमे बात करते हैं।

बजाज फाइनेंस क्या है ?
दोस्तों बजाज फाइनेंस एक ऐसी कंपनी है जिसके मदद से आप बहत काम टाइम के अंदर लोन ले सकते हैं। आपको यहाँ पर 5 मिनट के अंदर 25 lakh तक लोन मिल सकता है। तो यहाँ पर ही हम loan apply करेंगे। और इसमें आगे में बताऊंगा की कैसे बजाज फाइनेंस लोन अप्लाई करेंगे।
बजाज फाइनेंस लोन केलिए Eligibility क्या है ?
तो दोस्तों अगर आप Bajaj finance से लोन लेना चाहतें हैं तो सबसे पहले आपको में ये बतादूँ की बजाज फाइनेंस लोन कुछ न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए यानि की आप वो सब शर्तें सब माना पड़ेगा जो कंपनी का कुछ नियम है। तो आईये ये सब नियम के बारेमे बात करते हैं।
- सबसे पहले आप भारत देश का मूल निबासी यानि की भारतीय होना चाहिए।
- अबेदानकारी का उम्र 23 से लेकर 55 के अंदर होनी चाहिए।
- बजाज फाइनेंस से लोन लेने केलिए अबेदानकारी किसी सरकारी या फिर कोइ प्राइवेट कंपनी में नौकरी करनी चाहिए।
- अगर आप को ज्यादा लोन चाहिए तब आप उतना range का salary अमाउंट होना चाहिए।
- आपका salary 25000 होनी चाहिए अगर आप कोई बड़ा अमाउंट loan लेना चाहें तो।
- अगर आपकी सिबिल स्कोर अछि है तो आपको तुरंत ही लोन मिल जायेगा।
बजाज फाइनेंस से लोन लेने केलिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ?
दोस्तों अगर आप लोन लेना चाहते हैं आपके पास डॉक्यूमेंट होनी चाहिए। अगर ये सब documents आपके पास है तो आपको तुरंत हि बजाज फाइनेंस के तरफ से लोन मिल जायेगा।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक अकाउंट नंबर
- तीन महीने की salary slip
- तीन महीने की bank passbook
- Identity Card
बजाज फाइनेंस लोन किसको मिल सकता है ?
तो दोस्तों जैसे की आपको में बताया की बजाज फाइनेंस लोन लेने केलिए आपको क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए एंड क्या eligibility होनी चाहिए तो इसी तरह आपको ये बता रहा हूँ की ये बजाज फाइनेंस लोन किसको मिल सकता है।
- नौकरी करने वाले केलिए पर्सनल लोन मिल सकता है।
- फ्लेक्सी लोन यानि की जो लोग मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहे हैं उनकेलिए भी पर्सनल लोन मिल सकता है।
- Doctors एंड CA केलिए भी पर्सनल लोन मिल सकता है।
बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कितना दिन केलिए ले सकते हैं ?
जैसे की आपको में बताया बजाज फाइनेंस से लोन आप 25 lakh तक ले सकते हैं। और ये आपको सही ब्याज पर ही सही दिनों केलिए दे रहा है।
तो दोस्तों बजाज फाइनेंस लोन आप 12 महीने से ले कर के 60 महीने तक ले सकते हैं। यानि की आप एक ही बार में पूरा का पूरा 25 lakh एक लोन 5 साल केलिए ले सकते हैं।
बजाज फाइनेंस लोन कितना ब्याज पर मिलता है ?
दोस्तों अगर आप बजाज फाइनेंस से लोन लेते हैं तो आप को ये सही ब्याज पर ही लोन देता है। तो आपको में ये बतादूँ की बजाज फाइनेंस आपको 13% से करके 17% तक ब्याज देता है जिसमें आपको और कुछ भी प्रोसेसिंग अमाउंट और कुछ भी नहीं देना पड़ेगा।
तो आपको में ये बतादूँ की कितना प्रोसेसिंग फी आपको देना पड़ेगा
प्रोसेसिंग फी=आपका लोन अमाउंट + टैक्स का 2%
आपको इतना अमाउंट प्रोसेसिंग फी देना पड़ेगा।
बजाज फाइनेंस से लोन कैसे ले ? Online Apply
तो चलिए आपको में बतादूँ की कैसे आप ये बजाज फाइनेंस लोन को ले सकते हैं।
- आपको सबसे पहले बजाज फाइनेंस का website पर जाना होगा। क्लिक करें – Bajaj Finserve
- इसको क्लिक करने के बाद आप सीधा जेक Home page में पहुंच जायेंगे यहाँ आपको Apply Now बटन को क्लिक करना पड़ेगा।
- इसके बाद आपको आपका फ़ोन नंबर और जरूरी डिटेल्स देना है।
- मोबाइल नंबर पर जो OTP (One time password ) आएगा उसको उसी जगह पे डालना है जहाँ पर otp केलिए जगह है। अगर आपके पास otp नहीं आ रहा है तो आप Resend otp करके फिरसे करिये आपका otp आजायेगा। उसके बाद आपको submit करना है।
- इसके बाद आपको salaried एंड self employeed दो ऑप्शन मिलेगा। आपके अनुसार आपको वही डालना है।
- इसके बाद आपको आप का DOB यानि की डेट ऑफ़ बर्थ भरना है।
- इसके बाद आपको अपना अमाउंट जो आप कमा रहे हैं उसको डालना पड़ेगा।
- इसके बाद आपको आपका Pan card number डालना होगा।
- इसके बाद आपको आपका कंपनी नाम , आपका पता ,और email डालना पड़ेगा।
- इसके बाद आपको bank सेलेक्ट करना है जो बैंक में आपका अकाउंट है।
- अगर आप पहले से कोई लोन लिए हुए हैं तो दाल दीजिये yes वरना No दाल दीजिये।
- ये सब करने के बाद आपको get offer के ऊपर क्लिक करना पड़ेगा। इसके बाद आपको बहत सरे offer दिखने लगेगा।
- इसके बाद आप select tenor पर क्लिक करना होगा अगर आप देखना चाहते हैं की कितना अमाउंट में आपको कितना EMI देना पड़ेगा।
- आपको कितना processing fee देना पड़ेगा वो भी आपका स्क्रीन पर दिखा देगा।
- इसके बाद आपको Apply now पर क्लिक करना होगा।
- इसको क्लिक करने के बाद ये आपको आपका कुछ जानकारी पूछेगा उसको आप को देना पड़ेगा।
- ये सब कुछ करने के बाद आप को submit पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपका loan application submit हो जायेगा और आपको approval तक wait करना होगा।
approve होने के बाद आपका बैंक अकाउंट में तुरंत ही पैसा मिल जायेगा।
👉 Phone pe loan Kaise milta hai
👉 Aadhar card se loan kaise le
बजाज फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर
आपका लोन में अगर कुछ भी दिकत आया या फिर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप इसी customer care हेल्पलाइन का मदद ले सकते हैं।
कस्टमर केयर नंबर- 1800 103 3535
अगर आपको मेरा ये पोस्ट अच्छा लगा तो आप like share करिये और comments में बताईये की क्या आप को बजाज फाइनेंस को लोन चाहिए की नहीं। धन्यबाद।
3 thoughts on “बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे ले | Bajaj Finance Loan apply Online”